उत्तरकाशीः राष्ट्रीय राजमार्ग यमुनोत्री पर खरादी के समीप ऑल वेदर रोड का काम कर रही कार्यदायी संस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रोड कटिंग के दौरान एक विशालकाय बोल्डर खरादी के समीप चार मंजिला होटल पर जा गिरा. जिससे होटल का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में होटल में रह रहे होटल स्वामी का परिवार बाल-बाल बचे. मामले में होटल स्वामी ने नुकसान की भरपाई की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह खरादी में राष्ट्रीय राजमार्ग यमुनोत्री NH-94 पर ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था की मशीनरी रोड कटिंग का कार्य कर रही है. रोड कटिंग के दौरान पहाड़ी से एक विशालकाय पत्थर सड़क के नीचे चार मंजिला होटल पर जा गिरा. जिसमें होटल की एक तरफ की छत और कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
पढ़ेंः चाइनीज एप बैन के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- अब आर्थिक-सांस्कृतिक गुलामी से आजादी का वक्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गनीमत रही कि हादसा सुबह के वक्त हुआ, क्योंकि उस वक्त हाईवे पर किसी प्रकार की आवाजाही नहीं हो रही थी. जिससे कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं होटल स्वामी के परिवार ने भी होटल से बाहर निकलकर जान बचाई. मामले में होटल स्वामी ने कार्यदायी संस्था से अपने नुकसान की भरपाई की मांग की है.