उत्तरकाशीः नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) आगामी 2020 में एक और नया कीर्तिमान रचने जा रहा है. इसके लिए देश के 30 युवक-युवतियां एक साथ विश्व की चार सबसे ऊंची चोटियों का आरोहण करेंगे. इसकी जिम्मेदारी नेहरू पर्वतारोहण संस्थान को दी गई है. उधर, वर्तमान में इस एक्सपीडिशन के लिए निम की ओर से देश के 50 युवक-युवतियों को जम्मू के पहलगाम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य अमित बिष्ट ने Etv Barat को बताया कि युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और इंडियन एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन की ओर से उनके संस्थान को जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः अब तो जागो सरकार! अपनों के इंतजार में पथरा गईं आंखें
इसके लिए देश के 50 युवक-युवतियों को जम्मू के पहलगाम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन 50 युवाओं में से ही विश्व की चार चोटियों के आरोहण के लिए पर्वतारोहियों का चयन किया जाएगा. जो पहले उत्तरकाशी के द्रोपदी का डांडा चोटी का आरोहण करेंगे. साथ ही अंतिम आरोहण के लिए 30 युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा.
वहीं, कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि जिन युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा. उन्हें 2020 तक कठिन प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही कहा कि ये युवा देश की माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर), माउंट ल्होत्से (8,518), माउंट नुप्तसे (7,861), माउंट पुमोरी (7,161) का आरोहण करेंगे. बिष्ट ने बताया कि 28 जनवरी को सभी चयनित पर्वतारोही उत्तरकाशी पहुंचेगे.