उत्तरकाशी: विश्व प्रसिद्ध हिमालयी धाम गंगोत्री और यमुनोत्री में सीसीटीवी (Closed Circuit Television) कैमरे लगाए गये हैं. ताकि दोनों धामों की व्यवस्थाओं और निर्माण कार्यों समेत हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. जिनकी सीधी मॉनिटरिंग जिला कार्यालय और जिला आपदा कंट्रोल रूम से की जा रही है.
बता दें कि, जिला प्रशासन ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में कुल 13 सीसीटीवी (Closed Circuit Television) कैमरे लगाए गए हैं. जिसमें गंगोत्री धाम में 9 और यमुनोत्री धाम में 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बतौर जिला प्रशासन इससे किसी भी प्रकार की आपदा के साथ आपातकालीन स्थिति में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: विभाग बंटवारे में 'बागियों' को माइलेज, हरक समेत दूसरे मंत्रियों की नाराजगी हुई दूर
उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ की तर्ज पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसमें गंगोत्री धाम में गंगा स्नान घाटों की मॉनिटरिंग के लिए 4, 1 कैमरा मुख्य मंदिर परिसर, 1 पार्किंग, 2 गंगोत्री मन्दिर के मुख्य द्वार और 1 गंगोत्री बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही यमुनोत्री धाम में मुख्य मंदिर परिसर सहित हनुमान मंदिर, गर्म कुंड और मुख्य रास्ते पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ेंः विभागों का बंटवारा: CM ने अपने पास रखे 15 विभाग, धन सिंह को स्वास्थ्य, हरक को ऊर्जा
वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की सजीव फुटेज जिला कार्यालय और आपदा कंट्रोल रूम में देखे जा सकते हैं. इन कैमरों की मदद से गंगा और यमुना के जलस्तर पर नजर रखी जा सकती है. साथ ही धामों में हो रहे निर्माण कार्यों पर भी इससे निगरानी की जाएगी, साथ ही आपदा और आपातकालीन स्थिति में इन कैमरों की मदद से रिस्पॉन्स टाइम में भी सहायता मिलेगी.