ETV Bharat / state

102 साल की उम्र में भी रामानंद सरस्वती ने पूरे जोश के साथ किया मतदान - उत्तराखंड न्यूज

सबसे दिलचस्प क्षण वो था जब अपने मताधिकार का प्रयोग करने 102 साल रामानंद सरस्वती एक किमी. पैदल पोलिंग बूथ पहुंचे. जहां उन्होंने गर्मजोशी के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम में पहली बार मतदान करने अनुभव अतुलनीय है.

102 साल के रामानंद सरस्वती ने किया मतदान
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 11:51 PM IST

उत्तरकाशी: लोकतंत्र के महापर्व में हर वर्ग हर उम्र के व्यक्ति ने अपनी भागीदारी उत्साह के साथ निभाई. मतदाताओं ने हर मुश्किल को इस पर्व में छोटा साबित करने का काम किया. ऐसा ही कुछ देखने को मिला समुद्रतल से 3140 मीटर की ऊंचाई पर. जहां 102 साल के रामानंद सरस्वती ने गंगोत्री धाम की कड़ाके ठंड में अपने शिष्य के साथ मतदान करने पहुंचे. 102 वर्षीय रामानंद सरस्वती ने मतदान करने के बाद ETV Bharat से EXCLUSIVE बातचीत की.

102 साल के रामानंद सरस्वती ने किया मतदान

पढ़ें- लोकतंत्र के महापर्व में मजदूरों के हाथ लगी निराशा, पूरे दिन काम मिलने का करते रहे इंतजार

जनपद के प्रथम पोलिंग बूथ गंगोत्री धाम पर ETV Bharat की टीम सबसे पहले पहुंची और गंगोत्री धाम में हो रहे मतदान के ऐतिहासिक क्षणों को कैमरे में कैद किया. आज से पहले गंगोत्री धाम में कभी मतदान नहीं हुआ था. तेज धूप और बर्फीली हवाओं के बीच साधु समाज के हर उम्र के साधु मतदान करने पहुंचे.

मतदान बीच सबसे दिलचस्प क्षण वो था जब अपने मत का प्रयोग करने 102 साल रामानंद सरस्वती एक किमी. पैदल मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने गर्मजोशी के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम में पहली बार मतदान करने अनुभव अतुलनीय है.

रामानंद सरस्वती ने ETV Bharat से बात करते हुए कहा कि वो इससे पहले उन्होंने 5 बार मतदान किया है. उस समय वो तपोवन से धराली या हर्षिल मतदान करने जाते थे. अब उम्र ढलने के कारण वह गंगोत्री धाम में रह रहे हैं. इस बार उन्हें चिंता हो रही थी कि वोट कहां करेंगे. इस बार निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगोत्री में ही मतदान केंद्र बनाया है, जिससे वो इस बार अपने मताधिका का प्रयाग कर सके हैं.

उत्तरकाशी: लोकतंत्र के महापर्व में हर वर्ग हर उम्र के व्यक्ति ने अपनी भागीदारी उत्साह के साथ निभाई. मतदाताओं ने हर मुश्किल को इस पर्व में छोटा साबित करने का काम किया. ऐसा ही कुछ देखने को मिला समुद्रतल से 3140 मीटर की ऊंचाई पर. जहां 102 साल के रामानंद सरस्वती ने गंगोत्री धाम की कड़ाके ठंड में अपने शिष्य के साथ मतदान करने पहुंचे. 102 वर्षीय रामानंद सरस्वती ने मतदान करने के बाद ETV Bharat से EXCLUSIVE बातचीत की.

102 साल के रामानंद सरस्वती ने किया मतदान

पढ़ें- लोकतंत्र के महापर्व में मजदूरों के हाथ लगी निराशा, पूरे दिन काम मिलने का करते रहे इंतजार

जनपद के प्रथम पोलिंग बूथ गंगोत्री धाम पर ETV Bharat की टीम सबसे पहले पहुंची और गंगोत्री धाम में हो रहे मतदान के ऐतिहासिक क्षणों को कैमरे में कैद किया. आज से पहले गंगोत्री धाम में कभी मतदान नहीं हुआ था. तेज धूप और बर्फीली हवाओं के बीच साधु समाज के हर उम्र के साधु मतदान करने पहुंचे.

मतदान बीच सबसे दिलचस्प क्षण वो था जब अपने मत का प्रयोग करने 102 साल रामानंद सरस्वती एक किमी. पैदल मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने गर्मजोशी के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगोत्री धाम में पहली बार मतदान करने अनुभव अतुलनीय है.

रामानंद सरस्वती ने ETV Bharat से बात करते हुए कहा कि वो इससे पहले उन्होंने 5 बार मतदान किया है. उस समय वो तपोवन से धराली या हर्षिल मतदान करने जाते थे. अब उम्र ढलने के कारण वह गंगोत्री धाम में रह रहे हैं. इस बार उन्हें चिंता हो रही थी कि वोट कहां करेंगे. इस बार निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगोत्री में ही मतदान केंद्र बनाया है, जिससे वो इस बार अपने मताधिका का प्रयाग कर सके हैं.

Intro:हेडलाइन- 102 वर्ष के रामानंद सरस्वती मतदाता। Slug- Uk_uttarkashi_vipin negi_102 years old voter ramanand sarswati_11 april 2019. (exclusive) उत्तरकाशी। लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में हर वर्ग हर उम्र का व्यक्ति अपनी भागीदारी पूरे उत्साह के साथ निभा रहा है। हर मुश्किल को मतदाताओं ने इस पर्व में छोटा साबित किया है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला, 3140 मीटर की ऊंचाई पर। जहां 102 वर्ष के रामानंद सरस्वती गंगोत्री धाम की कड़ाके ठंड में अपनी कुटिया से शिष्य के साथ लोकसभा चुनाव में मतदान करने पहुंचे। 102 वर्षीय रामानंद सरस्वती ने मतदान करने के बाद etv bharat से exclusive बातचीत की। सरस्वती ने कहा कि अभी भी मतदान के लिए उनके अंदर पूरा जोश है।


Body:वीओ-1, जनपद के प्रथम पोलिंग बूथ गंगोत्री धाम पर etv bharat की टीम सबसे पहले पहुंची और गंगोत्री धाम में हो रहे मतदान के इतिहासिक क्षणों को कैमरे में कैद किया। आज से पहले गंगोत्री धाम में कभी मतदान नहीं हुआ था। तेज धूप के बीच बर्फीली हवाओं के बीच साधु समाज के हर उम्र का साधु मतदान करने पहुंचा। इस मतदान बीच सबसे दिलचस्प क्षण वह था जब मतदान करने के उत्साह से 102 वर्षीय रामानंद सरस्वती अपनी कुटिया से 1 किमी पैदल मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने गर्मजोशी के साथ अपना मतदान किया। कहा कि गंगोत्री धाम में पहली बार मतदान करने अनुभव अतुलनीय है।


Conclusion:वीओ-2, रामानंद सरस्वती ने etv bharat को बताया कि वह इससे पहले 5 बार वोट देते थे। उस समय वह तपोवन से धराली या हर्षिल मतदान करने जाते थे। अब उम्र ढलने के कारण वह गंगोत्री धाम में रह रहे हैं। इस बार उन्हें चिंता हो रही थी। कि कहाँ पर वोट करेंगे। इस बार निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगोत्री में ही मतदान केंद्र बनाया है। जिससे कि वह अपने मत का प्रयोग कर सके हैं। बाईट- रामानंद सरस्वती,102 वर्षीय मतदाता,गंगोत्री।
Last Updated : Apr 11, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.