काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में तीन जिलों के 13 पॉलिटेक्निक संस्थानों के करीब 260 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
11 फरवरी से शुरू हुई ये प्रतियोगिता 13 फरवरी तक जारी रहेगी. इस प्रतियोगिता में मुख्य आतिथि विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर और मशाल प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया. जिसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत-गीत प्रस्तुत किया.
पढ़ें: विधायक चीमा ने दी CM की घोषणाओं की जानकारी, कहा- सभी योजनाओं की डीपीआर तैयार
विधायक हरभजन चीमा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाडियों को खेल भावना से प्रतिभाग करना चाहिए. हार-जीत को खेल का अहम हिस्सा बताते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
वहीं, इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. आयोजकों ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर तीसरी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.