काशीपुर: ढेला नदी किनारे एक खेत में युवक का शव मिला है. मामले की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अज्ञातों द्वारा युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. युवक की पहचान अल्ली खां निवासी राशिम सलमानी के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि मृतक युवक हेयर ड्रेसर का काम करता था. मृतक शादी शुदा है और उसकी दो बेटियां भी हैं. शव के पास से नशे के इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे के व्यापार को लेकर ये हत्या की गई है.
ये भी पढे़ं: देहरादून: पैसिफिक मॉल प्रबंधन ने 4 करोड़ 49 लाख करोड़ रुपए का भरा जुर्माना
फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्या मामला हत्या का लग रहा है, जांच चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.