खटीमा: शरीर को झुलसा देने वाली इस गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी बेहाल हैं. लेकिन कुछ सामाजिक कार्यकर्ता इन बेजुबान जानवरों को पानी मुहैया करा रहे हैं. ये नजारा उधम सिंह नगर जिले के खटीमा का है. सुरेश कुशवाहा अपने साथियों के साथ जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.
इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खटीमा में आबादी से सटे सुरई वन रेंज में मुख्य मार्ग के किनारे छोटे-छोटे कई तालाब बनाए हैं. जिसमें वह रोज पानी भरते हैं ताकि बंदर और इलाके के अन्य जानवर अपनी प्यास बुझा सकें.
मई का महीना खत्म होने को है और गर्मी अपना कहर बरपा रही है. जंगलों में गर्मी की वजह से जल स्रोतों में पानी पूरी तरह सूख चुका है. जिससे जानवर भी बेहाल हैं. जंगली जानवरों की इस पीड़ा को समझते हुए क्षेत्र के कुछ लोगों ने एक सराहनीय पहल शुरू की है. क्षेत्र के कुछ युवा जंगल में सड़क किनारे छोटे-छोटे तालाब का निर्माण कर रहे हैं. जिसमें पानी भरकर वे जानवरों की प्यास बुझा रहे हैं.
पढ़े: वेतन की मांग को लेकर सिडकुल में कर्मचारियों का प्रदर्शन
इन युवाओं के अनुसार, जंगलों में पानी व खानपान की सुविधा ना होने की वजह से बंदर व अन्य जानवर आबादी का रुख कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने खटीमा क्षेत्र में एक अभियान चलाकर बंदर व अन्य जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए छोटे-छोटे तालाब का निर्माण किया है, ताकि इन जंगली जानवरों को राहत मिल सके.