ETV Bharat / state

शारदा नहर में डूबा युवक, झनकईया के गंगा दशहरे मेल में आया था घूमने - खटीमा ताजा समाचार टुडे

खटीमा के झनकईया में गंगा दशहरे मेले में घूमने आया युवक शारदा नहर में नहाते समय डूब गया. प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से युवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

khatima
शारदा नहर में डूबा युवक
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 5:53 PM IST

खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में युवक के डूबने का मामला सामने आया है. युवक झनकईया में गंगा दशहरे पर शारदा नहर किनारे लगने वाले मेले में घूमने आया था. इस दौरान वो शारदा नहर में नहाने चला गया और तभी डूब गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और स्थानीय प्रशासन में गोताखोरों की मदद से शारदा नहर में डूबे युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. प्रशासन में यूपी के अधिकारियों से बातकर शारदा नहर का पानी रुकवाया.

पढ़ें- काशीपुर: SI के कनपटी पर बदमाशों ने सटाया तमंचा, लूटी बाइक, असलहा लहराकर हुए फरार

स्थानीय लोगों का कहना है कि मेला कमेटी की बड़ी लापरवाही है. मेले को देखते हुए पानी का लेवल कम नहीं करवाया गया. इस कारण युवक डूबा है. क्योंकि पूर्व में जब मेला लगता था तो पानी 2 फिट होता था. इस बार पानी 10 फीट है, जिस कारण युवक डूब गया.

मौके पर पहुंचे खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि शारदा नहर में डूबे युवक की तलाश जारी है. गोताखोरों द्वारा युवक को शारदा नहर में तलाशा जा रहा है. शारदा नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है, जिसके कारण युवक को ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है. डूबे हुए युवक की तलाश अभी जारी है. युवक को ढूंढने के लिए यूपी प्रशासन से बात कर शारदा नहर का पानी रुकवाया जा रहा है.

खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में युवक के डूबने का मामला सामने आया है. युवक झनकईया में गंगा दशहरे पर शारदा नहर किनारे लगने वाले मेले में घूमने आया था. इस दौरान वो शारदा नहर में नहाने चला गया और तभी डूब गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और स्थानीय प्रशासन में गोताखोरों की मदद से शारदा नहर में डूबे युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. प्रशासन में यूपी के अधिकारियों से बातकर शारदा नहर का पानी रुकवाया.

पढ़ें- काशीपुर: SI के कनपटी पर बदमाशों ने सटाया तमंचा, लूटी बाइक, असलहा लहराकर हुए फरार

स्थानीय लोगों का कहना है कि मेला कमेटी की बड़ी लापरवाही है. मेले को देखते हुए पानी का लेवल कम नहीं करवाया गया. इस कारण युवक डूबा है. क्योंकि पूर्व में जब मेला लगता था तो पानी 2 फिट होता था. इस बार पानी 10 फीट है, जिस कारण युवक डूब गया.

मौके पर पहुंचे खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि शारदा नहर में डूबे युवक की तलाश जारी है. गोताखोरों द्वारा युवक को शारदा नहर में तलाशा जा रहा है. शारदा नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है, जिसके कारण युवक को ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है. डूबे हुए युवक की तलाश अभी जारी है. युवक को ढूंढने के लिए यूपी प्रशासन से बात कर शारदा नहर का पानी रुकवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.