खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में युवक के डूबने का मामला सामने आया है. युवक झनकईया में गंगा दशहरे पर शारदा नहर किनारे लगने वाले मेले में घूमने आया था. इस दौरान वो शारदा नहर में नहाने चला गया और तभी डूब गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और स्थानीय प्रशासन में गोताखोरों की मदद से शारदा नहर में डूबे युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. प्रशासन में यूपी के अधिकारियों से बातकर शारदा नहर का पानी रुकवाया.
पढ़ें- काशीपुर: SI के कनपटी पर बदमाशों ने सटाया तमंचा, लूटी बाइक, असलहा लहराकर हुए फरार
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेला कमेटी की बड़ी लापरवाही है. मेले को देखते हुए पानी का लेवल कम नहीं करवाया गया. इस कारण युवक डूबा है. क्योंकि पूर्व में जब मेला लगता था तो पानी 2 फिट होता था. इस बार पानी 10 फीट है, जिस कारण युवक डूब गया.
मौके पर पहुंचे खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि शारदा नहर में डूबे युवक की तलाश जारी है. गोताखोरों द्वारा युवक को शारदा नहर में तलाशा जा रहा है. शारदा नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है, जिसके कारण युवक को ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है. डूबे हुए युवक की तलाश अभी जारी है. युवक को ढूंढने के लिए यूपी प्रशासन से बात कर शारदा नहर का पानी रुकवाया जा रहा है.