काशीपुर: रामनगर नगर रोड पर देर रात बाइक सवार एक किशोर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक का नाम संदीप पाल बताया जा रहा है, जो दिनेशपुर का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, संदीप पास के ही गांव में डीजे संचालित करने वाले एक युवक के यहां हेल्पर के तौर काम करता है. बुधवार रात करीब दो बजे संदीप पीरुमदारा से आ रहा था. तभी रामनगर रोड पर केलामोड़ के पास संदीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- सरकार ने साल में एक सत्र गैरसैंण में कराने का किया वादा, राजधानी बनाने की मांग पर अड़ा विपक्ष
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद संदीप के घर में कोहराम मचा हुआ है.