रुद्रपुरः डीएम और एसएसपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट के बाहर पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गई. जिसमें एक युवक की मौत हो (Youth Died in Rudrapur Firing) गई. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात बिलासपुर निवासी दलजीत सिंह और गुरमीत सिंह के बीच पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष हाथापाई में उतर आए. जिसके बाद भागते हुए गुरमीत ने दलजीत को गोली मार दी. गोली लगने से दलजीत घायल हो गया. जिसे पुलिस की मदद से हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया. जहां से परिजन दलजीत को बरेली ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. गोलीकांड की घटना (Rudrapur Firing case) डीएम और एसएसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी का है. जो पॉश इलाका है.
इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) ने बताया कि पटाखे फोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद (Firing over firecrackers in Rudrapur) हो गया था. जिसमें एक व्यक्ति ने दलजीत की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है. ऐसे में आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर ली गई है. साथ ही आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.