रुद्रपुर: सिडकुल चौकी क्षेत्र के छतरपुर गांव में ट्रैक्टर पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे खेत में काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें: उत्तराखंड के इस जंगल में जंगली जानवरों के 'सुरक्षा गार्ड' हैं ये कुत्ते, बाघ भी नहीं आते पास
बताया जा रहा है कि समसुद्दीन छतरपुर के खेत में धान लगाने के लिए मेड बना रहा था. इसी दौरान मेड ऊंची होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया. समसुद्दीन ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल समसुद्दीन को रुद्रपुर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. अभी इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.