ETV Bharat / state

गदरपुर: दुकान में मिला युवक का दो गोली लगा शव, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - rudrapur latest news

गदरपुर थाना क्षेत्र में अपनी ही दुकान में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gadarpur youth Dead body found
खून से लथपथ मिला युवक का शव
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 7:40 PM IST

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसीत में एक युवक का उसी की दुकान में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के शरीर पर दो जगह गोली लगी है. पुलिस ने मौके से एक तमंचा और दो खाली कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

ग्राम मसीत में 19 वर्षीय युवक फरमान का उसी की दुकान में खून से लथपथ शव मिला. घटना की जानकारी तब प्रकाश में आई जब उसकी मां सुबह 5 बजे दुकान में पहुंची. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सीओ बाजपुर और एसपी काशीपुर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले की गंभीरता के चलते काशीपुर बाजपुर केलाखेड़ा से भी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई.

युवक का शव मिला

पढ़ें-करनपुर में रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मृतक फरमान चार भाइयों में तीसरे नंबर का था. उसकी तीन बहनों विवाहित हैं, जबकि दो भाई शादीशुदा हैं. फरमान टायर पंचर की दुकान चलाता था. पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस के दो खोखे भी बरामद किये हैं. एसपी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की बारीकी से जांच की है. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही तथ्यों में जांच कर रही है.

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसीत में एक युवक का उसी की दुकान में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के शरीर पर दो जगह गोली लगी है. पुलिस ने मौके से एक तमंचा और दो खाली कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

ग्राम मसीत में 19 वर्षीय युवक फरमान का उसी की दुकान में खून से लथपथ शव मिला. घटना की जानकारी तब प्रकाश में आई जब उसकी मां सुबह 5 बजे दुकान में पहुंची. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सीओ बाजपुर और एसपी काशीपुर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले की गंभीरता के चलते काशीपुर बाजपुर केलाखेड़ा से भी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई.

युवक का शव मिला

पढ़ें-करनपुर में रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मृतक फरमान चार भाइयों में तीसरे नंबर का था. उसकी तीन बहनों विवाहित हैं, जबकि दो भाई शादीशुदा हैं. फरमान टायर पंचर की दुकान चलाता था. पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस के दो खोखे भी बरामद किये हैं. एसपी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की बारीकी से जांच की है. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही तथ्यों में जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 5, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.