काशीपुर: वैवाहिक स्थल के बाहर खड़ी कार में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक कटघरिया हल्द्वानी से रिश्तेदार की शादी में शामिल होने अपने दो दोस्तों के साथ काशीपुर आया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी अनुसार कठघरिया हल्द्वानी निवासी धीरज बिष्ट (25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय पान सिंह बिष्ट अपने मित्र नीरज बिष्ट की कार (संख्या UK04 H 8889) से एक अन्य मित्र राहुल के साथ काशीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर में सत्यम पैलेस में विवाह समारोह चल रहा था. आज सुबह जब आसपास के लोगों ने कार को खोलकर देखा तो उसमें धीरज मृत अवस्था में मिला.
ये भी पढ़ें: साथ काम करने से किया मना तो शादीशुदा प्रेमिका को किया अधमरा, चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा
आनन-फानन में स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से धीरज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा मृतक के परिवार की तहरीर आने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.
उन्होंने कहा प्राथमिक जांच में पता चला कि तीनों दोस्त हल्द्वानी से ऑल्टो कार में काशीपुर एक शादी समारोह में शिरकत करने आए थे. उनमें से दो युवक हल्द्वानी और एक किच्छा का रहने वाला है. इन तीनों के रास्ते में मादक पदार्थों का सेवन करने की बात भी सामने आ रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा.