रुद्रपुर: प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन दिया. इसमें कार्यकर्ताओं ने किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को रोजगार, श्रमिकों को आर्थिक मदद और निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी सहित तमाम मुद्दे शामिल किए. कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि तत्काल तमाम बिन्दुओं पर विचार कर समाधान करे.
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो लॉकडाउन के दौरान मजबूर किसानों, अभिभावकों और श्रमिकों की ओर से राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें मदद दी जाए. उन्होंने कहा कि बारिश और आंधी-तूफान के कारण किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. लिहाजा, सरकार किसानों को फसल का मुआवजा देने के साथ ही कर्ज माफ करे.
पढ़ें- मंत्री सतपाल महाराज के पांच रिश्तेदार फिर एम्स में हुए भर्ती, कल हुए थे डिस्चार्ज
वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हजारों श्रमिकों की नौकरी छूट गई है. इसके एवज में सरकार श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को कम से कम 10 हजार रुपए की मदद राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा दी जानी चाहिए.