काशीपुर: पापा मुझे बचा लो, पापा मुझे बचा लो, यह आखिरी शब्द कुंडेश्वरी के रहने वाले आमिर सलमानी के अपने पिता हनीफ सलमानी को मोबाइल पर कहे थे. हनीफ सलमानी ने इस कॉल के बाद अपने बटे की तलाश में निकले गए तो पता चला कि वह गंभीर रूप से घायल है और उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया जा रहा है. जैसे ही हनीफ अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनका बेटा मर चुका है. ऐसे में इस घटना के बाद से परिजन क्षुब्ध हैं.
दरअसल, काशीपुर के निकटवर्ती ग्राम कुंडेश्वरी के रहने वाले हनीफ सलमानी काशीपुर में हेयर ड्रेसर का कार्य करते हैं. आमिर सलमानी पिता के साथ कार्य में हाथ बंटाता था. परिजनों का कहना है कि बीती रात आमिर के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और वह चला गया. सुबह 4 बजे एकाएक आमिर का फोन पिता के मोबाइल पर आया और उसने कहा पापा मुझे बचा लो. ये सब मुझे छोड़कर भाग गए हैं. इस फोन के बाद घर के सभी लोग परेशान हो गए और उसकी तलाश में जुट गए . उन्हें जानकारी मिली कि उसे कुछ लोग घायल अवस्था में उनके बेटे को एक निजी चिकित्सालय में लाये हैं. वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढे़: पुलवामा : राहुल और वाम दल ने पूछे सवाल, भाजपा ने कहा- 'आत्माएं भ्रष्ट, स्तरहीन टिप्पणी'
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.