रुद्रपुर: ई-रिक्शा में बैठी महिला सवारी के गले से दो बाइक सवार बदमाश चेन छीन कर भागने लगे. घटना देख एक बाइक सवार युवक ने दोनों बदमाशों का पीछा किया. इस बीच बदमाशों ने युवक को रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही पीछा करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित युवक ने तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दो बदमाश युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित योगेश तिवारी निवासी वार्ड नंबर-2 ट्रांजिट कैंप ने बताया कि 15 सितंबर को जब वह शिवनगर से घर लौट रहा था. तभी ई-रिक्शा में बैठी महिला सवारी से बाइक सवार दो युवक कुछ छीन कर भागने लगे, जिससे शोर-शराबा होने लगा. जिसके बाद वह बाइक सवार दोनों बदमाशों का पीछा करने लगा.
वहीं, कुछ दूर जाकर उसने दोनों बदमाशों को मछली बाजार सिडकुल ढाल से पहले रोका गया. उन्हें रोकने पर दोनों बदमाश आक्रामक होकर हमलावर हो गये और उससे पीटने लगे. शोर शराबा होने पर दोनों ने उसे पीछा करने पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पीड़ित ने बताया कि दोनों बदमाश उसकी बाइक की चाबी भी अपने साथ ले गए. चाबी के छल्ले में उसकी एक पैनड्राइव भी थी. घटना में पीड़ित युवक को काफी चोटें आई है.
पढ़ें: चमोली जिला जेल में 'अनोखी मांग' को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, जानें मामला
इस मामले में एसओ विनोद फर्त्याल ने बताया कि ई-रिक्शा में बैठी सवारी द्वारा कोई भी शिकायत नहीं की गई है लेकिन एक युवक ने शिकायती पत्र दिया था. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.