गदरपुर: नगर में गश्त के दौरान दिनेशपुर पुलिस ने एक युवक को एक अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक पर मुकदमा कर उसे जेल भेज दिया है.
एसआई जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह सुंदरपूर गांव में गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखा. वहीं, तलाशी के दौरान युवक के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. जिसके बाद युवक पर मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक नाम देवाशीष विश्वास पुत्र अमोल विश्वास है. जो दिनेशपुर के वार्ड नंबर 8 का रहने वाला है.