रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम जीशान कुरैशी बताया जा रहा है.
आरोपी युवक पहाड़गंज का रहने वाला है. साथ ही पहाड़गंज क्षेत्र में दुकान का संचालन भी करता है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह प्रतिबंधित मांस किच्छा से लेकर रुद्रपुर में बेच रहा था. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पहाड़गंज क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस बेच रहा है.
यह भी पढ़ें-देहरादून को 'उड़ता पंजाब' बनाना चाहते थे ये तस्कर,नशीले इंजेक्शनों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर दबिश दिया और युवक को गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया.