खटीमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. खटीमा विधानसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है. क्योंकि खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं. ऐसे में सभी पार्टी के स्टार प्रचारक जगह-जगह जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. वहीं, खटीमा विधानसभा सीट को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा रखी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य खटीमा पहुंचे. उन्होंने खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी लिए जनता से समर्थन मांगा है.
खटीमा पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक यशपाल आर्य ने मोहम्मदपुर भुड़िया, मझोला, मेलाघाट व इस्लाम नगर सहित विभिन्न इलाकों में प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने खटीमा में जगह-जगह पर चुनाव प्रचार किया है और जिस तरह से भ्रमण किया उससे साफ प्रतीत होता है कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. खटीमा से भुवन कापड़ी भारी मतों से जीतने जा रहे हैं.
पढ़ें: खटीमा के व्यापारियों ने CM धामी को लड्डुओं से तोला, जीत का दिया भरोसा
कांग्रेस नेता हरीश रावत द्वारा दलित को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान पर यशपाल आर्य ने कहा कि उनका उद्देश्य 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाना है, जिसके लिए वह लगातार प्रदेश में प्रचार कर रहे हैं. वह किसी भी प्रकार की रेस में शामिल नहीं हैं. फिर भी यदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस तरह की बात कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.