काशीपुर: भारतीय पुरातत्व विभाग ने मगंलवार को काशीपुर में एक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ कुमाऊं मंडल के मंडलायुक्त राजीव रौतेला और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी डॉक्टर नीरज खैरवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
काशीपुर में बाजपुर रोड पर द्रोणा सागर में स्थित गोविषाण टीले पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर कुमाऊं मंडलायुक्त रौतेला ने कहा कि भारतीय पुरातत्व विभाग कुमाऊं के अनेक स्मारकों और पौराणिक धरोहरों को संरक्षित करके उन्हें और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है. आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य पौराणिक धरोहरों को संरक्षित करके लिए लोगों को जागरूक करना है. गोविषाण टीला भी एक पौराणिक धरोहर है.
इस दौरान कुमाऊं मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इस छायाचित्र प्रदर्शनी में उत्तराखंड प्रदेश के अलावा देश के कोने-कोने की पौराणिक धरोहरों को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था.
बता दें कि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत इस छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. भारतीय पुरातत्व विभाग, यूनेस्को के तत्वाधान में हर साल 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाता है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूक करना है. ताकि वो भावी पीढ़ियों इन स्मारकों को संरक्षित रखने में सहयोग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.