काशीपुर: देश में मंदी का दौर इस कदर छाया हुआ है कि सैकड़ों उद्योग बंदी के कगार पर हैं, जिससे हजारों युवा बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, कई फैक्ट्रियों में महीनों से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी की नौबत आ चुकी है. इसी प्रकार का एक नजारा विधानसभा बाजपुर में लगी मल्टीवॉल फैक्ट्री में देखने को मिला, जहां लगभग 150 श्रमिकों ने सैलरी न मिलने के कारण मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही प्लांट मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वेतन देने की मांग की है.
तहसील काशीपुर NH-74 स्थित मल्टीवॉल फैक्ट्री में श्रमिकों को 3 महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण लगभग 150 श्रमिकों ने फैक्ट्री के अंदर धरना प्रदर्शन कर हल्ला बोल दिया. श्रमिकों का आरोप है कि 3 महीने से सैलरी नहीं मिल रही है. फैक्ट्री अधिकारियों द्वारा आए दिन सैलरी बांटने के लिए समय दे दिया जाता है, लेकिन सैलरी नहीं मिलती. इस कारण सभी श्रमिकों ने प्रदर्शन कर फैक्ट्री अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सैलरी को लेकर फैक्ट्री में तैनात ठेकेदार से श्रमिकों की नोक-झोंक भी हुई. दर्जनों श्रमिकों को सैलरी नहीं मिलने के कारण घर का खर्चा चला पाना भी मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 14 सितंबर : हिंदी को मिला राजभाषा का दर्जा
श्रमिकों ने बताया कि तीन महीने पहले फैक्ट्री में मशीन के कारण हाथ में फैक्चर हो गया था, जिसको मेडिकल का पैसा अभी तक नहीं मिला है. साथ ही कंपनी द्वारा श्रमिकों को सैलरी से 5000 रुपये काटकर दी जा रही है, जिसको लेकर श्रमिकों में आक्रोश बना हुआ है. सभी श्रमिकों ने पूरी सैलरी देने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.