ETV Bharat / state

रुद्रपुर: अचानक फैक्ट्री बंद करने के फरमान से श्रमिकों में उबाल, श्रम विभाग करेगा वार्ता - Workers protest in Rudrapur

सितारगंज सिडकुल की स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा अचानक फैक्ट्री बंद करने का नोटिस गेट पर चस्पा कर दिया, जिससे नाराज श्रमिकों ने फैक्ट्री गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर न्याय की गुहार लगाई है.

Workers protest in Rudrapur
रुद्रपुर में श्रमिकों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:45 PM IST

रुद्रपुर: सितारगंज सिडकुल स्थित जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Zydus Wellness Products Limited) ने देर रात गेट पर फैक्ट्री बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया, जिससे नाराज कर्मचारियों ने गेट के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने स्थानीय विधायक और केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, श्रम विभाग ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए श्रम कार्यालय में वार्ता रखी है. अचानक फैक्ट्री बंदी के नोटिस के बाद सैकडो कर्मचारियों के परिवारों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

सिडकुल सितारगंज में स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने वाली जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड को प्रबंधन ने बंद कर दिया है. अचानक बंद की सूचना का नोटिस चस्पा होने के बाद श्रमिकों में गुस्सा है. उन्होंने कंपनी गेट पर जमकर हंगामा काटा और बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. श्रमिकों का कहना है कि उन्होंने कंपनी को मुनाफा देने के लिए भरसक मेहनत की है लेकिन प्रबंधन ने श्रमिको को बिना नोटिस दिए ही अचानक कंपनी को बंद करने का फैसला कर सैकड़ों श्रमिकों को रास्ते में लाकर खड़ा कर दिया है.

अचानक फैक्ट्री बंद करने के फरमान श्रमिकों में उबाल.

श्रमिकों ने बताया कि जब शिफ्ट के श्रमिक फैक्ट्री गेट पर पहुंचे तो उन्हें गेट पर कंपनी बंद होने का पता लगा है. उनका कहना है कि कंपनी उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती है. उन्होंने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से फोन पर वार्ता कर न्याय देने की मांग की है.
पढ़ें- हल्द्वानी: अग्निपथ योजना की 'आग' से झुलस ना जाए भविष्य, 400 प्रदर्शकारियों पर मुकदमा दर्ज

इधर, कंपनी ने मार्केट में प्रोडक्ट्स कंपटीशन काफी बढ़ने का हवाला देते हुए कंपनी बंद करने का फैसला लेने की बात नोटिस में कही है. फिलहाल, प्रबंधन इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है और श्रमिक धरने पर डटे हुए हैं. सहायक श्रमायुक्त अरविंद सैनी ने बताया की उन्हें फैक्ट्री बंद होने की सूचना मिली थी. मंगलवार को श्रम भवन में श्रमिक और फैक्ट्री प्रबंधक के बीच वार्ता रखी गई है.

रुद्रपुर: सितारगंज सिडकुल स्थित जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Zydus Wellness Products Limited) ने देर रात गेट पर फैक्ट्री बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया, जिससे नाराज कर्मचारियों ने गेट के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने स्थानीय विधायक और केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, श्रम विभाग ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए श्रम कार्यालय में वार्ता रखी है. अचानक फैक्ट्री बंदी के नोटिस के बाद सैकडो कर्मचारियों के परिवारों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

सिडकुल सितारगंज में स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने वाली जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड को प्रबंधन ने बंद कर दिया है. अचानक बंद की सूचना का नोटिस चस्पा होने के बाद श्रमिकों में गुस्सा है. उन्होंने कंपनी गेट पर जमकर हंगामा काटा और बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. श्रमिकों का कहना है कि उन्होंने कंपनी को मुनाफा देने के लिए भरसक मेहनत की है लेकिन प्रबंधन ने श्रमिको को बिना नोटिस दिए ही अचानक कंपनी को बंद करने का फैसला कर सैकड़ों श्रमिकों को रास्ते में लाकर खड़ा कर दिया है.

अचानक फैक्ट्री बंद करने के फरमान श्रमिकों में उबाल.

श्रमिकों ने बताया कि जब शिफ्ट के श्रमिक फैक्ट्री गेट पर पहुंचे तो उन्हें गेट पर कंपनी बंद होने का पता लगा है. उनका कहना है कि कंपनी उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती है. उन्होंने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से फोन पर वार्ता कर न्याय देने की मांग की है.
पढ़ें- हल्द्वानी: अग्निपथ योजना की 'आग' से झुलस ना जाए भविष्य, 400 प्रदर्शकारियों पर मुकदमा दर्ज

इधर, कंपनी ने मार्केट में प्रोडक्ट्स कंपटीशन काफी बढ़ने का हवाला देते हुए कंपनी बंद करने का फैसला लेने की बात नोटिस में कही है. फिलहाल, प्रबंधन इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है और श्रमिक धरने पर डटे हुए हैं. सहायक श्रमायुक्त अरविंद सैनी ने बताया की उन्हें फैक्ट्री बंद होने की सूचना मिली थी. मंगलवार को श्रम भवन में श्रमिक और फैक्ट्री प्रबंधक के बीच वार्ता रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.