बाजपुर: कोसी नदी खनन पट्टों में जेसीबी मशीन की मदद से उपखनिज चुगान और निकासी कार्य को लेकर श्रमिकों में काफी रोष है. श्रमिकों ने हंगामा करते हुए अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. श्रमिकों की मानें तो उनके पास खनन निकासी के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं है. ऐसे में मशीनें चलने से सभी लोग काम से वंचित हो जाएंगे.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते नदी में खनन कार्य रोक दिया गया था. लेकिन, लाॅकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने खनन कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी. पट्टाधारकों ने मजदूरों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की आशंका में कार्य शुरू नहीं किया गया. ऐसे में पट्टाधारकों ने सरकार से मांग की कि पट्टों में जेसीबी की मदद से खनन की स्वीकृति दी जाए. इसको लेकर श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पढ़ें-प्रवासी उत्तराखंडियों की घर वापसी का दिन हुआ तय, सूरत से हल्द्वानी के लिए निकलेगी पहली ट्रेन
स्थानीय निवासी कर्मवीर सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि नदियों में जेसीबी से खनन होने से नदी का जल स्तर घट जाएगा. इससे किसानों को काफी परेशानी होगी. इस दौरान श्रमिकों ने सरकार से मांग की कि जेसीबी से नदी में खनन की स्वीकृति खारिज की जाए.