ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ में मनाई गई भव्य दिवाली, दीपोत्सव के साथ जगमग हुआ धाम, भक्तों ने किये भजन कीर्तन - BADRINATH DEEPOTSAV

बदरीनाथ धाम में भजन कीर्तन के साथ मनाई गई दिवाली, भक्तों ने की सुख समृद्धि की कामना

BADRINATH DEEPOTSAV
बदरीनाथ में मनाई गई भव्य दिवाली (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2024, 10:36 PM IST

चमोली: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में आज धूमधाम से दिवाली मनाई गई. दिवाली को लेकर मंदिर समिति की ओर से दोनों धामों में खास इंतजामात किये गये थे. दिवाली के त्योहार को देखते हुए दोनों धामों को फूलों से सजाया गया. इसके साथ ही मंदिर परिसर के चारों ओर दीये जलाये गये. जिससे दोनों ही धामों में दीपोत्सव की अनूभूति हुई. बदरीनाथ धाम में शाम को सबसे पहले लक्ष्मी पूजन किया गया. जिसके बाद धाम में दीपोत्सव का आयोजन किया गया.

बदरीनाथ धाम में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लाष के साथ मनाया गया. धाम में पहुंचे देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं ने भी बदरीनाथ पहुंचकर माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही सुख शांति की कामना की. धाम में श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान बदरी विशाल से सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान माता लक्ष्मी मंदिर में बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी माता लक्ष्मी का श्रृंगार कर पूजन किया. इसके बाद बदरीनाथ धाम में मौजूद भक्तों ने अपने हाथों से दीये जलाकर भगवान बदरीनाथ को याद किया. इसके बाद बदरीनाथ धाम में दिवाली मनाई गई. इस दौरान भगवान बदरी विशाल के दर्शन एवं विशेष पूजा अर्चना के लिए भक्त बड़ी संख्या में धाम पहुंचे.

बदरीनाथ में मनाई गई भव्य दिवाली (ETV BHARAT)

फूलों से सजाया गया मंदिर: दिवाली को लेकर बदरीनाथ धाम को भव्य तरीके से सजाया गया. धूमधाम के साथ दीप महोत्सव भी मनाया गया. दीपावली के अवसर पर भगवान बदरी विशाल के मंदिर को 8 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.

17 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ के कपाट: बता दें इस साल की चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस साल 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. 20 नवंबर को द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. 4 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ, पर 3 नवंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे.

पढ़ें- दिवाली पर दीयों से जगमग हुआ केदारनाथ, धूमधाम से मना दीपोत्सव, भक्ति में झूमते दिखे श्रद्धालु

चमोली: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में आज धूमधाम से दिवाली मनाई गई. दिवाली को लेकर मंदिर समिति की ओर से दोनों धामों में खास इंतजामात किये गये थे. दिवाली के त्योहार को देखते हुए दोनों धामों को फूलों से सजाया गया. इसके साथ ही मंदिर परिसर के चारों ओर दीये जलाये गये. जिससे दोनों ही धामों में दीपोत्सव की अनूभूति हुई. बदरीनाथ धाम में शाम को सबसे पहले लक्ष्मी पूजन किया गया. जिसके बाद धाम में दीपोत्सव का आयोजन किया गया.

बदरीनाथ धाम में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्ष एवं उल्लाष के साथ मनाया गया. धाम में पहुंचे देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं ने भी बदरीनाथ पहुंचकर माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही सुख शांति की कामना की. धाम में श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान बदरी विशाल से सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान माता लक्ष्मी मंदिर में बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी माता लक्ष्मी का श्रृंगार कर पूजन किया. इसके बाद बदरीनाथ धाम में मौजूद भक्तों ने अपने हाथों से दीये जलाकर भगवान बदरीनाथ को याद किया. इसके बाद बदरीनाथ धाम में दिवाली मनाई गई. इस दौरान भगवान बदरी विशाल के दर्शन एवं विशेष पूजा अर्चना के लिए भक्त बड़ी संख्या में धाम पहुंचे.

बदरीनाथ में मनाई गई भव्य दिवाली (ETV BHARAT)

फूलों से सजाया गया मंदिर: दिवाली को लेकर बदरीनाथ धाम को भव्य तरीके से सजाया गया. धूमधाम के साथ दीप महोत्सव भी मनाया गया. दीपावली के अवसर पर भगवान बदरी विशाल के मंदिर को 8 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.

17 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ के कपाट: बता दें इस साल की चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस साल 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. 20 नवंबर को द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. 4 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ, पर 3 नवंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे.

पढ़ें- दिवाली पर दीयों से जगमग हुआ केदारनाथ, धूमधाम से मना दीपोत्सव, भक्ति में झूमते दिखे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.