ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन - विधायक हरभजन सिंह चीमा काशीपुर न्यूज

उधम सिंह नगर के काशीपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक हरभजन सिंह चीमा को ज्ञापन सौंपा. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान भी कोरोना वायरस के रूप में फ्रंट में आकर कार्य कर रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके उनके लिए कोई एचआर पॉलिसी नहीं है.

National Health Mission workers kashipur news
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:21 AM IST

काशीपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान विधायक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाने के प्रति आश्वस्त किया है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मी जयंत मंडल ने बताया कि 5 सूत्रीय मांग पत्र में जो मुख्य मांगें सम्मिलित है उसमें नियमितीकरण करने, समान कार्य समान वेतन लागू करने, एचआर पॉलिसी लागू करने संबंधी मुख्य मांगे सम्मिलित है.

एनएचएम के कर्मियों की मांग.

यह भी पढ़ें-फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव बनाना पड़ा भारी, निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज

उन्होंने कहा कि हम लोग 2005 से लगातार संविदा के तौर पर कार्य कर रहे हैं. जिसमें से काफी लोग ओवर ऐज हो चुके हैं. कोरोना काल के दौरान भी कोरोना वायरस के रूप में फ्रंट में आकर कार्य कर रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके उनके लिए कोई एचआर पॉलिसी नहीं है.

वहीं, इस मौके पर स्थानीय विधायक हरभज सिंह चीमा ने कहा कि एनएचएम कर्मी कोविड काल में जिस तरह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वह सराहनीय है. ऐसे में इनकी जो भी मांगें हैं, वह सरकार के समक्ष इसको रखेंगे.

काशीपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान विधायक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाने के प्रति आश्वस्त किया है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मी जयंत मंडल ने बताया कि 5 सूत्रीय मांग पत्र में जो मुख्य मांगें सम्मिलित है उसमें नियमितीकरण करने, समान कार्य समान वेतन लागू करने, एचआर पॉलिसी लागू करने संबंधी मुख्य मांगे सम्मिलित है.

एनएचएम के कर्मियों की मांग.

यह भी पढ़ें-फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव बनाना पड़ा भारी, निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज

उन्होंने कहा कि हम लोग 2005 से लगातार संविदा के तौर पर कार्य कर रहे हैं. जिसमें से काफी लोग ओवर ऐज हो चुके हैं. कोरोना काल के दौरान भी कोरोना वायरस के रूप में फ्रंट में आकर कार्य कर रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके उनके लिए कोई एचआर पॉलिसी नहीं है.

वहीं, इस मौके पर स्थानीय विधायक हरभज सिंह चीमा ने कहा कि एनएचएम कर्मी कोविड काल में जिस तरह से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वह सराहनीय है. ऐसे में इनकी जो भी मांगें हैं, वह सरकार के समक्ष इसको रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.