काशीपुर: कब्रिस्तान के निर्माणाधीन गेट पर काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुढानपुर निवासी नन्हें काशीपुपर के सरवरखेड़ा में किराए के मकान पर रहता था.
इस दौरान नन्हें मोहल्ला काजीबाग के रहने वाले शाहिद ठेकेदार के साथ पिछले काफी वर्षों से मजदूरी का कार्य करता था. वर्तमान में वह पिछले 1 माह से कब्रिस्तान में निर्माणाधीन गेट में मजदूरी का काम कर रहा था. इसी दौरान गेट पर काम करते हुए पैर फिसल गया और वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कांवड़ मेले में सेना के जवान की हत्या करने वाला आरोपी पानीपत से गिरफ्तार, महाठग हरप्रीत भी पकड़ा गया
सूचना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी की लगभग 5 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी और मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं जो अपने नानी-नाना के साथ बिहार में रहते हैं.