रामनगर: आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में चुनाव का प्रचार-प्रसार कर रही आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं की गाड़ियों की कुछ अज्ञात लोगों ने हवा निकाल दी. साथ ही महिला कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी भी दी. आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कबड़वाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप के 300 यूनिट बिजली फ्री योजना के अंतर्गत कार्यरत कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया है. जिसको लेकर उन्होंने जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल के नेतृत्व में कोतवाली में तहरीर सौंपी है. वहीं आप के जिला अध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी महिला कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है.
उन्होंने कहा कि धमोला में दवाई फैक्ट्री के सामने बिजली योजना में लगी आप की स्विफ्ट डिजायर कार के चारों टायरों की हवा अराजक तत्वों के द्वारा निकाल दी गई. जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि लगातार उनकी महिला कार्यकर्ताओं को आप का कार्यकर्ता कहने में धमकाया जा रहा है. उसी को लेकर आज उनके द्वारा कालाढूंगी थाने में तहरीर सौंपी गई है. अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: जन आशीर्वाद रैली के लिए श्रीनगर पहुंचे CM धामी, रामलीला मैदान में करेंगे जनसभा
उपनिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को धमकी मिल रही हैं और उनकी कैंपेन में लगी गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी है. इस संबंध में उनके द्वारा मौके पर फोर्स रवाना करते हुए जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.