बाजपुरः कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रही किसानों के समर्थन में सोमवार को मनाए जाने वाले महिला दिवस के उपलक्ष्य में बाजपुर के सिंह सभा गुरुद्वारा और महाराजा पैलेस से दो निःशुल्क बसें दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुईं.
बता दें कि बाजपुर से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली रवाना हुई हैं. किसान लगातार सरकार से कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी ना होने पर किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं आंदोलन को उग्र रूप देने के लिए और किसानों के आने और जाने के लिए बाजपुर से नि:शुल्क बस सेवा का भी संचालन कर रखा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पूरे किए 12 साल, कहा- जनता के मुद्दों के साथ किया संघर्ष
वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए महिलाएं पीछे नहीं हैं, जिसके चलते बाजपुर के सिंह सभा गुरुद्वारा और महाराजा पैलेस से दो निःशुल्क बसें सुनीता बाजवा टम्टा के नेतृत्व में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुईं. इस दौरान सुनीता टम्टा ने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए धरना दे रहे किसानों के साथ महिलाएं हर कदम पर साथ खड़ी हैं.