काशीपुर: वैश्विक महामारी के चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण पूरा काम-काज ठप हो गया है. ऐसे में गरीब और असहाय लोगों को खाने पीने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के काशीपुर में मंगलवार को राहत सामाग्री न मिलने से नाराज महिलाओं ने महापौर उषा चौधरी का घेराव किया. महिलाओं ने महापौर से राहत सामाग्री वितरण कराए जाने की मांग.
बता दें कि काशीपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री तथा आपदा राहत के राशन किट बांटे जाने के बावजूद भी गरीब व असहाय लोगों को राहत सामाग्री नहीं मिल पा रही है. ऐसे में मंगलवार को नाराज दर्जनों महिलाओं ने महापौर का घेराव कर राहत सामाग्री वितरित करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में खूब हो रही शादियां, बार्डर बना 'वेडिंग जोन'
नाराज महिलाओं ने कहा कि वार्ड नंबर 1 के पार्षद के द्वारा भेदभाव कर राशन किट का वितरण किया गया है. काशीपुर नगर निगम में मंगलवार को दर्जनों महिलाओं ने राशन किट की मांग को लेकर महापौर उषा चौधरी का घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि वार्ड नंबर एक के पार्षद के द्वारा राशन वितरण के दौरान भेदभाव किया जा रहा है.
महापौर उषा चौधरी ने बतााया कि जिन लोगों के पास किसी भी प्रकार का राशन कार्ड है. उन लोगों को मुख्यमंत्री राहत सामग्री नहीं दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीले राशन कार्ड धारकों का राशन डबल कर दिया गया है. क्षेत्र में मुख्यमंत्री राहत सामग्री के पात्र लोग हैं. ऐसे हजारों लोगों को मुख्यमंत्री राहत सामग्री तथा आपदा राहत सामग्री के माध्यम से राशन का वितरण किया गया है.