काशीपुरः सरकार तमाम योजनाओं के बूते महिलाओं को आत्मिर्भर बनाया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण योजना के तहत उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे बेसहारा महिलाओं को भी रोजगार दे सकें. उद्यान विभाग महिलाओं को आत्मनिर्भरता बनाने के लिए गांव में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसमें महिलाओं को मशरूम का उत्पादन करने की ट्रेनिंग दी जा रही है.
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण योजना प्रदेश में भी चल रही है. इसी योजना के तहत उद्यान विभाग उधम सिंह नगर के सभी ब्लॉकों में महिला समूहों को प्रशिक्षण देकर घरों के पास खाली पड़ी जमीनों पर पॉली हाउस लगाने और घरों में मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दे रहा है. विकासखंड जसपुर के ग्राम गढ़ीनेगी में उद्यान विभाग महिला सशक्तिकरण योजना के तहत कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसका संचालन खुद जसपुर की एडीओ नेहा वर्मा कर रही हैं.
पढ़ेंः सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से देहरादून, लोस में गडकरी ने ग्रीन एक्सप्रेस-वे का किया ऐलान
इसमें महिलाओं को पॉली हाउस लगाने और मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला उद्यान विभाग के डॉक्टर हरीश तिवारी ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में 10-10 महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें जगह-जगह विभाग द्वारा कैंपों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अभी तक महिला समूहों को विभाग द्वारा 150 मैट्रिक टन खाद मशरूम का उत्पादन कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि उधम सिंह नगर में महिला समूहों के लिए 128 पॉली हाउस लगवाये जा रहे हैं. साथ ही जिन महिलाओं के पास खेती करने के लिए अपनी जमीन नहीं है तो ट्रेनिंग देकर उनसे मशरूम उगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिससे कम लागत में वो अपना रोजगार शुरू कर सकें.