काशीपुर: उधमसिंह नहर जिले के काशीपुर में स्थित गोविन्द बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कॉलेज प्रबंधन और पूर्व प्रधानाचार्य के बीच चल रहे विवाद में नया मोड आ गया है. कॉलेज की महिला कर्मचारी ने पूर्व प्रधानाचार्य पर अश्लील हरकतें करने और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गोविन्द बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कॉलेज प्रबंधन और प्रधानाचार्य के बीच बीते कुछ समय से विवाद चल रहा है. ये विवाद बढ़ते-बढ़ते उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया था. मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है. वहीं, प्रबंधन ने प्रधानाचार्य को उनके पद से मुक्त कर दिया गया था. प्रबंधन ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी दी है. हालांकि इस विवाद में नया मोड तब आ गया है, जब कॉलेज में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने प्रधानाचार्य पर अश्लील हरकत करने और रेप के प्रयास का आरोप लगाया.
पढ़ें- Someshwar Leopard: मांस में जहर मिलाया फिर गुलदार को मार डाला, खाल निकालकर बेचने निकला तस्कर गिरफ्तार
पीड़िता का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उसे गलत काम के लिए दबाव बनाया और गलत काम नहीं करने पर वेतन रोकने की धमकी भी दी थी. पीड़िता का कहना है कि बदनामी के डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई है. हालांकि जब प्रधानाचार्य को उनके पद से हटाया तो उसने फिर से धमकी दी कि यदि उसने ये बात किसी को बताई तो वो उसे जिंदा नहीं छोडूंगा.
यही नहीं महिला ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने विद्यालय में पढ़ने वाली तीन अन्य नाबालिग छात्राओं के साथ भी अश्लीलता की है, जिनके परिवारजन समाज के कारण खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं. वहीं, पूरे मामले पर सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने कहा कि महिला कर्मचारी ने कॉलेज पूर्व प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़, बदसलूकी करने साथ-साथ गलत नीयत रखने जैसे गंभीर आरोप तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच की जाएगी.