खटीमा: नगर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गई. वहीं, राहगीरों ने एंबुलेंस द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बता दें कि उधम सिंह नगर के सितारगंज में ट्रैक्टर ने बरेली से नानकमत्ता जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर बैठी महिला सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस दौरान महिला की गोद में बच्चा भी था, जिसे लेकर बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई. इस दौरान राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: नैनीताल: युवा ले रहे काष्ठ कला की ट्रेनिंग, बचा रहे उत्तराखंड की विरासत
वहीं, मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम मोनिका है जोकि मीरगंज बरेली की रहने वाली है.