काशीपुर: एक महिला ने पति सहित चार ससुरालियों पर 50 लाख रुपये नकद और फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग पूरी ना होने पर प्रताड़ित कर घर से निकालने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
आर्य नगर मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता ने एसएसपी को पत्र भेजकर बताया कि उसकी शादी 14 दिसंबर 2014 को संभल निवाली अमित कुमार तिवारी के साथ हुई थी.
पढ़ें: उत्तराखंड के सभी मस्जिद-मदरसे बनेंगे कोविड केयर सेंटर, धर्मगुरुओं का ऐलान
अमित कैंब्रिज में नौकरी करता है. शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से भरपूर दान दहेज दिया था. लेकिन उसके पति अमित कुमार तिवारी, ससुर नाथूराम शर्मा, सास मालती शर्मा और जेठ अतुल कुमार तिवारी 50 लाख रुपये नकद और फॉर्च्यूनर गाड़ी दहेज में लाने की मांग कर रहे हैं.
दहेज की इसी मांग को लेकर उसके साथ तरह-तरह के अत्याचार किए गए हैं. उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. लेकिन कुछ दिन पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से भी निकाल दिया. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
वहीं, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र से घर से दवा लेने निकली युवती अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. आईटीआई थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लापता युवती के भाई ने एक युवक पर शक जाहिर किया है और एक मोबाइल नंबर पुलिस को सौंपा है. पुलिस उस नंबर की डिटेल निकाल रही है.