ETV Bharat / state

काशीपुर: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ - Himani Budhani of Jaspur Khurd

जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा के निवासी दीपक धौलाखंडी की पत्नी हिमानी बुधानी ने 14 मई को दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया.

woman-gave-birth-to-three-children-together-in-kashipur
महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को दिया जन्म
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:53 PM IST

काशीपुर: जसपुर खुर्द की एक महिला ने 14 मई को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. जिसके बाद उन्हें 26 दिन के लिए एक निजी अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया था. आज उनके स्वस्थ होने की पुष्टि के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं तीनों नवजात को स्वस्थ पाकर परिवार में खुशी का माहौल है.

जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा के निवासी दीपक धौलाखंडी की पत्नी हिमानी बुधानी ने 14 मई को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मौलश्री अग्रवाल की देखरेख में दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया. तीनों बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ था.

पढ़ें- कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, कहा- कर्ज लेकर घी पीने की आदत छोड़ें

डॉक्टर ने बताया कि नॉर्मल बच्चे का वजन 2.5 किलो होता है. लेकिन यह तीन बच्चे एक साथ एक ही गर्भ में पल रहे थे, इसलिए इनका वजन कम था. उन्होंने बताया कि करीब दो महीने में तीनों बच्चे नार्मल हो जायेंगे. इन तीनों बच्चों को करीब एक महीने तक एनआईसीयू में रखने के बाद आज छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें- लॉकडाउन से 'रिचार्ज' हुआ जल संस्थान, बढ़ गई निजी टैंकर संचालकों की परेशानी

आज तीनों बच्चे माता-पिता को सौंप दिये गये हैं. वहीं एक साथ तीन बच्चों के जन्म के बाद हिमानी के परिवार में खुशी का माहौल है. बता दें हिमानी की शादी 21 अप्रैल 2019 को जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा निवासी दीपक धौलाखंडी से हुई थी. दीपक वर्तमान में काशीपुर एएसपी कार्यालय में तैनात हैं.

काशीपुर: जसपुर खुर्द की एक महिला ने 14 मई को एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. जिसके बाद उन्हें 26 दिन के लिए एक निजी अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया था. आज उनके स्वस्थ होने की पुष्टि के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. वहीं तीनों नवजात को स्वस्थ पाकर परिवार में खुशी का माहौल है.

जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा के निवासी दीपक धौलाखंडी की पत्नी हिमानी बुधानी ने 14 मई को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मौलश्री अग्रवाल की देखरेख में दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया. तीनों बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ था.

पढ़ें- कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, कहा- कर्ज लेकर घी पीने की आदत छोड़ें

डॉक्टर ने बताया कि नॉर्मल बच्चे का वजन 2.5 किलो होता है. लेकिन यह तीन बच्चे एक साथ एक ही गर्भ में पल रहे थे, इसलिए इनका वजन कम था. उन्होंने बताया कि करीब दो महीने में तीनों बच्चे नार्मल हो जायेंगे. इन तीनों बच्चों को करीब एक महीने तक एनआईसीयू में रखने के बाद आज छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें- लॉकडाउन से 'रिचार्ज' हुआ जल संस्थान, बढ़ गई निजी टैंकर संचालकों की परेशानी

आज तीनों बच्चे माता-पिता को सौंप दिये गये हैं. वहीं एक साथ तीन बच्चों के जन्म के बाद हिमानी के परिवार में खुशी का माहौल है. बता दें हिमानी की शादी 21 अप्रैल 2019 को जसपुर खुर्द गढ़वाल सभा निवासी दीपक धौलाखंडी से हुई थी. दीपक वर्तमान में काशीपुर एएसपी कार्यालय में तैनात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.