उधमसिंह नगर: नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में गुरुवार को मानवता शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां कल्याणपुर गांव में सड़क पर बेहोश पड़ी एक महिला को देखा गया. सूचना पर पहुंचे परिजन महिला को अस्पताल ले गए. जांच के दौरान डाक्टरों ने परिवार को बताया कि महिला की काफी देर पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं, इस मामले में बेटे ने अपने ही बड़े भाई पर मां की हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच कर रही है.
मृतक महिला की पोती गीता ने बताया कि बुधवार रात उसके ताऊ अवतार सिंह अपनी पुत्री पूजा और पत्नी जागीर कौर के साथ उनके घर आए थे. जहां वो लोग दादी से जरूरी काम होने का बहाना बना कर उन्हें अपने साथ ले गए. गीता ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी दादी कल्याणपुर गांव में उनके ताऊ के घर से थोड़ी दूर स्थित सड़क पर बेहोश पड़ी हैं. सूचना मिलते ही परिवार के साथ मौके पर पहुंची.
जहां से वो दादी को सरकारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि उनकी काफी समय पहले मौत हो चुकी है. गीता ने बताया की उन्हें शक है, कि पुरानी जमीनी रंजिश के चलते उनके ताऊ और ताई ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी दादी की हत्या की है. साथ ही बताया कि इसलिए गुरुवार को उन्होंने ग्रामीणों के साथ कोतवाली का घेराव किया और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
वहीं, मामले पर नानकमत्ता एसओ नरेश पाल ने बताया कि नानकमत्ता थाना की रहने वाली बिंदर कौर ने पुलिस को तहरीर दी है, कि उनकी सास दीप कौर को उनके जेठ अवतार सिंह ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मार दिया है. मामले पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. साथ ही मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के उपरांत पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.