खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील के बनकटिया गांव में एक महिला गेहूं की थ्रेसिंग करते वक्त हादसे का शिकार हो गई. दरअसल, महिला थ्रेसर में गेंहू की मड़ाई कर रही थी कि अचानक उसका दुपट्टा मशीन में फंस गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
गौर हो कि गेहूं कटाई का सीजन आते ही अक्सर दुर्घटना की खबर सुनने को मिल जाती है. वहीं आज खटीमा तहसील के बनकटिया गांव में एक 30 वर्षीय महिला सुनीता ज्याला की अपने घर में थ्रेसर में गेहूं की मड़ाई कर रही थी तभी अचानक उसका दुपट्टा थ्रेसर में फंस गई. जिसकी वजह से महिला बुरी तरह घायल हो गई. परिजनों तुरंत महिला को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: बागेश्वर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई फसल की कटाई
मामले में डॉक्टर केसी पंत ने बताया कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी. बुरी तरह से घायल अवस्था में अस्पताल में लाई गई थी. परिजनों के मुताबिक महिला थ्रेसर में गेहूं की मड़ाई करते समय बुरी तरीके से घायल हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.