ETV Bharat / state

किच्छा श्मशान घाट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, मचा हड़कंप - किच्छा में शव

किच्छा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल घटना की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. साथ ही महिला की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.

Etv Bharat
किच्छा श्मशान घाट के पास संदिगध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:40 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली के राघव नगर श्मशान घाट के पास एक अज्ञात 32 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. महिला के गले में चुन्नी बंधी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि महिला की चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र के राघव नगर सड़क किनारे 32 वर्षीय अज्ञात महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम पहुंची. जिसके बाद साक्ष्य जुटाए गये. पुलिस के मुताबिक आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि राघव नगर स्थित श्मशान घाट के पास सड़क से लगती हुई जमीन में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई.
पढ़ें- केरल में हत्या कर 3 हजार किमी दूर उत्तराखंड में छिपे थे आरोपी, गोपेश्वर से चार अभियुक्त गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के गले में चुन्नी बंधी हुई थी. आशंका जताई जा रही है की महिला की गला घोंट कर हत्या की गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा. महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली के राघव नगर श्मशान घाट के पास एक अज्ञात 32 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. महिला के गले में चुन्नी बंधी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि महिला की चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र के राघव नगर सड़क किनारे 32 वर्षीय अज्ञात महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम पहुंची. जिसके बाद साक्ष्य जुटाए गये. पुलिस के मुताबिक आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि राघव नगर स्थित श्मशान घाट के पास सड़क से लगती हुई जमीन में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई.
पढ़ें- केरल में हत्या कर 3 हजार किमी दूर उत्तराखंड में छिपे थे आरोपी, गोपेश्वर से चार अभियुक्त गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के गले में चुन्नी बंधी हुई थी. आशंका जताई जा रही है की महिला की गला घोंट कर हत्या की गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा. महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.