रुद्रपुरः उधम नगर जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस गोरखधंधे में महिला भी आगे आने लगी हैं. कोतवाली पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशे की खेप के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के पास 331 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खेड़ा झील के पास से 331 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खेड़ा कॉलोनी में छापा मारकर नशे के इंजेक्शन बेच रही शहनाज अंसारी को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंः आवारा पशुओं के लिए ग्रामीणों ने बनाया पशुबाड़ा, पालिका को दिखाया आइना
इस दौरान पुलिस ने आरोपी महिला से पास से 331 नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला अपने घर के बाहर ही इंजेक्शन बेच रही थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.