ETV Bharat / state

बाजपुर: नदी में ट्रैक्टर पलटने से बहे मां-बेटी, रेस्क्यू टीम ने महिला का शव किया बरामद - महिला और बच्चा कोसी नदी में बहा

बाजपुर में कोसी नदी के अंदर ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मां-बेटी बह गए. देररात चले रेस्क्यू अभियान के बाद आज सुबह टीम ने महिला के शव को बरामद कर लिया है.

Bazpur
Bazpur
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 10:15 AM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. कुछ लोग ट्रैक्टर के सहारे कोसी नदी पार कर रहे थे, तभी बीच नदी में ट्रैक्टर पलट गई और मां-बेटी बह गए. वहीं, पूरी रात चले रेस्क्यू अभियान में एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मुन्नी देवी के शव को आज सुबह 8.45 बजे बरामद कर लिया है. जबकि, उनकी 7 वर्षीय बेटी की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर 6 से ज्यादा लोग सवार थे. तीन से चार लोगों ने जैसे-कैसे अपने आप को बचा लिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मां-बेटी तलाश में पूरी रात रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद टीम ने मुन्नी देवी के शव को आज सुबह बरामद कर लिया है. वहीं, बच्ची की तलाश जारी है.

नदी पार करते समय ट्रैक्टर पलटा

पढ़ें- पोकलैंड मशीन पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक सीतापुर कॉलोनी निवासी मंगल सिंह और उसकी पत्नी मुन्नी देवी कोसी पार ग्राम गुलजारपुर में खेतीहर मजदूर के तौर पर रहते थे. दंपति अपनी सात साल की बेटी सिमरन को भी साथ ले जाते थे.

मजदूरी करने के बाद मुन्नी देवी ने अपने पति मंगल सिंह से घर जाने की जिद की तो वह उसे लेकर कोसी नदी तक पैदल आ गया. कोसी पार करने के लिए एक ट्रैक्टर पर सवार हो गए. ट्रैक्टर चालक पैसे लेकर कोसी नदी को पार कराता था.

ट्रैक्टर जैसी ही कोसी नदी के बीच में पहुंचा तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया है और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में बहने लगे.

एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इस दौरान चालक, एक महिला और पुरुष ने किसी तरह नदी से बाहर निकल गए. लेकिन मंगल सिंह की पत्नी और सात साल की बेटी नदी में बह गए.

पढ़ें- श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में शव मिलने से मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक भी मौके पर पहुंचे. वहीं, घटनास्थल पर देर सायं तक तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा और कोतवाल संजय पाण्डेय भी पहुंच गये.

जैसे ही ये सूचना उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी को मिली तो उन्होंने जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को घटना की जानकारी देकर एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाया. एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नदी पार करके यह रास्ता काफी छोटा पड़ जाता है, जबकि बाजपुर जाने के लिए काशीपुर होकर जाना पड़ता है. उनके मुताबिक ट्रैक्टर में ट्रैक्टर चालक समेत कुल 6 लोग सवार थे.

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. कुछ लोग ट्रैक्टर के सहारे कोसी नदी पार कर रहे थे, तभी बीच नदी में ट्रैक्टर पलट गई और मां-बेटी बह गए. वहीं, पूरी रात चले रेस्क्यू अभियान में एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मुन्नी देवी के शव को आज सुबह 8.45 बजे बरामद कर लिया है. जबकि, उनकी 7 वर्षीय बेटी की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर 6 से ज्यादा लोग सवार थे. तीन से चार लोगों ने जैसे-कैसे अपने आप को बचा लिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मां-बेटी तलाश में पूरी रात रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद टीम ने मुन्नी देवी के शव को आज सुबह बरामद कर लिया है. वहीं, बच्ची की तलाश जारी है.

नदी पार करते समय ट्रैक्टर पलटा

पढ़ें- पोकलैंड मशीन पर लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक सीतापुर कॉलोनी निवासी मंगल सिंह और उसकी पत्नी मुन्नी देवी कोसी पार ग्राम गुलजारपुर में खेतीहर मजदूर के तौर पर रहते थे. दंपति अपनी सात साल की बेटी सिमरन को भी साथ ले जाते थे.

मजदूरी करने के बाद मुन्नी देवी ने अपने पति मंगल सिंह से घर जाने की जिद की तो वह उसे लेकर कोसी नदी तक पैदल आ गया. कोसी पार करने के लिए एक ट्रैक्टर पर सवार हो गए. ट्रैक्टर चालक पैसे लेकर कोसी नदी को पार कराता था.

ट्रैक्टर जैसी ही कोसी नदी के बीच में पहुंचा तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया है और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में बहने लगे.

एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इस दौरान चालक, एक महिला और पुरुष ने किसी तरह नदी से बाहर निकल गए. लेकिन मंगल सिंह की पत्नी और सात साल की बेटी नदी में बह गए.

पढ़ें- श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में शव मिलने से मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक भी मौके पर पहुंचे. वहीं, घटनास्थल पर देर सायं तक तहसीलदार राजेंद्र सनवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा और कोतवाल संजय पाण्डेय भी पहुंच गये.

जैसे ही ये सूचना उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी को मिली तो उन्होंने जिलाधिकारी उधमसिंहनगर को घटना की जानकारी देकर एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाया. एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नदी पार करके यह रास्ता काफी छोटा पड़ जाता है, जबकि बाजपुर जाने के लिए काशीपुर होकर जाना पड़ता है. उनके मुताबिक ट्रैक्टर में ट्रैक्टर चालक समेत कुल 6 लोग सवार थे.

Last Updated : Sep 8, 2021, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.