रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में महिला ने गांव के पूर्व ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पूर्व प्रधान पहले जबरन उसके घर में घुसा और फिर उसके साथ छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि पूर्व प्रधान ने उसकी बेटी को अपने साथ रखा है.
महिला शनिवार को अपनी शिकायत लेकर रुड़की की गंगनहर कोतवाली पहुंची थी, जहां महिला ने पुलिस को बताया कि वो करीब 15 साल से वो पूर्व प्रधान के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है, लेकिन अभी वह खर्चा भी नहीं दे रहा है. महिला का आरोप है कि बीती आठ फरवरी को पूर्व प्रधान जबरन उसके घर में घुसा, जहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ की.
पढ़ें- Sexual Assault With Granddaughter: 70 वर्षीय बुजुर्ग को 20 साल कैद और 1 लाख 30 हजार का जुर्माना
महिला का आरोप है कि जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी वहां से आ गए. लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. महिला शनिवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस में तहरीर लेकर पहुंची थी.
तहरीर में महिला ने बताया कि पूर्व प्रधान से उसकी एक बेटी भी है. आरोपी ने उसकी बेटी की जबरन अपने पास रखा है. अब पूर्व प्रधान उससे अलग अपने परिवार के साथ रहता है, उसे घर खर्च के रुपये भी नहीं दे रहा है. महिला ने पूर्व प्रधान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
पुलिस ने कोतवाली में पूर्व प्रधान से आरोपों की बावत जानकारी ली. इस दौरान पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई, साथ ही हंगामा भी हुआ. पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत सिंह खनेड़ा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.