रुड़की/सितारगंज/दिनेशपुर: देवभूमि में सर्दी का सितम जारी है. इसका असर प्रदेश के बाकी स्थानों के अलावा उधम सिंह नगर के सितारगंज, गदरपुर और हरिद्वार के रुड़की में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर अपने चरम पर हैं. जो जनता की मुसीबत बनी हुई है. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहा है. हालत ये है कि लोगों को ठंड से राहत देने के लिए कहीं भी प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है.
रुड़की के स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिक ठंड होने के बावजूद नगर निगम द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघरों का एकमात्र सहारा अलाव ही होता है. लेकिन प्रशासन की बेरूखी के चलते लोग ऐसे ही सर्द रातों में ठिठुर रहे हैं. वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अलाव की व्यवस्था करा दी जाएगी.
यही हाल सितारगंज का भी है. यहां भी कड़कड़ाती ठंड की मार के चलते बुजुर्गों को रोजमर्रा के काम-काजों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतनी ठंड के बावजूद स्कूलों में अवकाश घोषित न होने से स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: डोइवालाः धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने का प्रयास, परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात
वहीं गदरपुर क्षेत्र के दिनेशपुर में भी शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. लोग अपना रोजमर्रा का काम-धाम छोड़कर घरों में रहने को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन दिनेशपुर नगर प्रशासन की ओर से अलाव की कोई भी व्यवस्था दिनेशपुर क्षेत्र में नहीं की गई है.