खटीमा: कुटरी ग्रामसभा के किसानों के खेतों में जलभराव के चलते उनकी कई एकड़ फसल खराब हो रही है. जिसके चलते किसान खेतों से जल निकासी की मांग को लेकर कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं. लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिससे उनकी परेशानी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.
किसानों ने बताया कि सालों से उनके खेतों में जल भराव हो रहा है. जिसके चलते हर साल उनकी फसल खेतों में ही खराब हो जाती है. जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. मामले को लेकर वे कई बार सांसद और मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली है. साथ ही बताया कि तहसील दिवस के मौके पर भी उन्होंने खेतों से जल निकासी की गुहार लगाई थी. लेकिन उस पर भी प्रशासन ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई.
ये भी पढ़े: खनन कारोबारियों ने SDM कार्यालय पर दिया धरना, सरकार पर पक्षपात का लगाया आरोप
ऐसे में मजबूर होकर किसान ग्राम प्रधान के साथ मिलकर अस्थाई समाधान का प्रयास कर रहे हैं.