खटीमाः पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण चंपावत की शारदा नदी उफान पर है. इसी के मद्देनजर रविवार को शारदा टापू पर कुछ गायें फंस गईं. जिन का रेस्क्यू पुलिस और जेल पुलिस द्वारा चलाया गया.
पहाड़ों में पिछले कुछ दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश से पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं लगातार बारिश के चलते बनबसा-टनकपुर में जलस्तर बढ़ने से शारदा नदी का रौद्र रुप देखने को मिल रहा है. इसके मद्देनजर बनबसा बैराज पर प्रशासन द्वार अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः ...यहां जान जोखिम में डाल बच्चे उफनती गंगा में खोज रहे लकड़ियां
वहीं रविवार को अचानक जलस्तर बढ़ने से शारदा नदी के टापू में कुछ गायें फंस गईं. जिनको सुरक्षित बचाने के लिए जल पुलिस द्वारा रेस्क्यू चलाया गया. इस दौरान जल पुलिस को देख गाय डरकर नेपाल की ओर भाग गई.
टनकपुर जल पुलिस के जवान रविंद्र कुमार के मुताबिक शारदा के टापू में 5 से 6 गायें फंसी थीं. जैसे हम रेस्क्यू करने वहां पहुंचे तो मौके पर दो गायें मिलीं, जो डर की वजह से नेपाल के जंगल की तरफ भाग गईं. जल स्तर ज्यादा होने के कारण टापू तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.