उधम सिंह नगर: नगर पालिका बाजपुर में पालिका अध्यक्ष पद के साथ ही 13 वार्डो के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान के लिए लोग सुबह से ही घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंचे. लोगों में मतदान के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बाजपुर नगर पालिका चुनाव में 4 बजे तक 65.8 प्रतिशत मतदान हुआ.
वहीं बाजपुर में निकाय चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया. हाल में दर्जामंत्री राजेश कुमार वोट डालने शुगर मिल बूथ पर पहुंचे. लाइन लंबी होने पर वे वापस लौट रहे थे. इसी बीच वे परिसर में खड़े हो गए. तभी वहां मौजूद एक पुलिस कर्मी ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की जिससे दोनों में नोकझोंक हो गई. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के चलते मामले को सुलझा लिया गया. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने इस मामले में जांच की बात कही है.
गौर हो कि सीमा विवाद के चलते नगर पालिका बाजपुर में चुनाव नहीं हो पाए थे. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 15 जुलाई, 2019 से पहले चुनाव कराने के आदेश दिए थे. इस सीट पर इस बार भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. वहीं क्षेत्र के 23113 मतदाता 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं मतदान केन्द्रों में सुबह से लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.
सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. लोगों में मतदान के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से मतदान केन्द्रों पर बल की तैनाती की है. जिससे मतदान केन्द्र के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सकें. बता दें कि चुनाव में पालिकाध्यक्ष सीट पर दो कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा से राजकुमार, कांग्रेस से पूर्व पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि उत्तराखंड की 84 नगर निकायों के लिए वर्ष 2018 में चुनाव कराए जा चुके हैं. वहीं गढ़वाल श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषदों में तकनीकी वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे. वहीं हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 15 जुलाई, 2019 से पहले चुनाव कराने के आदेश दिए थे.
नगर पालिका बाजपुर मतदाता
- कुल आबादी 31172
- मतदाता 23113
- पुरुष मतदाता 12069
- महिला मतदाता 11044
श्रीनगर में मतदान के लिए लगी लंबी कतारें
श्रीनगर में नगर पालिका चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से ही मतदाता लंबी कतारों में देखे गए. युवा हो या बुजुर्ग सभी नगर के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए. मतदाताओं का कहना है कि वें उसी प्रत्याशी को वोट देंगे जो नगर के विकास के लिए कार्य करें. वहीं मतदान शांतीपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं चाक- चौबंद की हैं. 13 वार्डो की श्रीनगर पालिका सीट से 6 प्रत्याशियों अध्यक्ष पद के दावेदारी हैं. वहीं 45 प्रत्याशी सभासद पद के लिए मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज श्रीनगर के मतदाता करेंगे.