ETV Bharat / state

Villagers Protest: कल सीएम पर गरजे थे भुवन कापड़ी, आज ग्रामीणों ने फूंका विधायक का पुतला, जानिए कारण - Protest of Khatima villagers

एक दिन पहले ही विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सरकार में अराजकता होने और मुख्यमंत्री को खनन प्रेमी बता रहे थे. आज भुवन कापड़ी के विधानसभा क्षेत्र के गांव जमोर के लोगों ने विधायक का पुतला फूंका है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने चुनाव के बाद से विधायक भुवन कापड़ी की सूरत नहीं देखी. जब वोट मांगना था तो तब भुवन कापड़ी हर वादा पूरा करने का आश्वासन देते थे. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक की अनदेखी के कारण उनके क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 2:08 PM IST

ग्रामीणों ने फूंका विधायक भुवन कापड़ी का पुतला

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा विधानसभा सीट के जमोर गांव में विकास कार्य ना होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय कांग्रेसी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का पुतला फूंका. आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक चुनाव जीतने के बाद उनके गांव तक नहीं आए, जब उनसे मिलने जाते हैं तो विधायक नहीं मिलते. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं, जिससे उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कार्यालय में नहीं मिलते विधायक: गौर हो कि खटीमा के जमौर गांव में आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर स्थानीय कांग्रेसी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के चुनाव के बाद गांव में नहीं आने व कार्यालय में ना मिलने का आरोप लगाया. वहीं गांव में विकास कार्य नहीं होने से नाराज लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव से पहले भुवन कापड़ी लगातार गांव में आते थे और उनकी छोटी बड़ी हर समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन देते थे. लेकिन जब से वह विधायक बने हैं तब से वह एक बार भी उनके गांव जमोर में नहीं आए हैं. जब भी ग्रामीण उनके कार्यालय में जाते हैं तो विधायक नहीं मिलते हैं.
पढ़ें-Bhuwan Kapri Statement: शिकायत करें तो किससे, सूबे का मुख्यमंत्री ही है खनन प्रेमी: उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी

ग्रामीण प्रदर्शन करने को विवश: कार्यालय पर उपस्थित लोग कहते हैं कि विधायक बाहर गए हुए हैं. जिस कारण उनके छोटे-छोटे कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं. गांव की लिंक रोड जर्जर हालत में है. साथ ही राशन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र सहित कई समस्याएं ग्रामीणों के सामने आ रही हैं. जिनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है. वो लोग बार-बार कार्यालय में विधायक से मिलने जाते हैं. लेकिन विधायक के ना मिलने के कारण आज मजबूरन उन्हें प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट करना पड़ा है.

ग्रामीणों ने फूंका विधायक भुवन कापड़ी का पुतला

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा विधानसभा सीट के जमोर गांव में विकास कार्य ना होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय कांग्रेसी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का पुतला फूंका. आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक चुनाव जीतने के बाद उनके गांव तक नहीं आए, जब उनसे मिलने जाते हैं तो विधायक नहीं मिलते. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं, जिससे उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कार्यालय में नहीं मिलते विधायक: गौर हो कि खटीमा के जमौर गांव में आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर स्थानीय कांग्रेसी विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के चुनाव के बाद गांव में नहीं आने व कार्यालय में ना मिलने का आरोप लगाया. वहीं गांव में विकास कार्य नहीं होने से नाराज लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव से पहले भुवन कापड़ी लगातार गांव में आते थे और उनकी छोटी बड़ी हर समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन देते थे. लेकिन जब से वह विधायक बने हैं तब से वह एक बार भी उनके गांव जमोर में नहीं आए हैं. जब भी ग्रामीण उनके कार्यालय में जाते हैं तो विधायक नहीं मिलते हैं.
पढ़ें-Bhuwan Kapri Statement: शिकायत करें तो किससे, सूबे का मुख्यमंत्री ही है खनन प्रेमी: उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी

ग्रामीण प्रदर्शन करने को विवश: कार्यालय पर उपस्थित लोग कहते हैं कि विधायक बाहर गए हुए हैं. जिस कारण उनके छोटे-छोटे कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं. गांव की लिंक रोड जर्जर हालत में है. साथ ही राशन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र सहित कई समस्याएं ग्रामीणों के सामने आ रही हैं. जिनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है. वो लोग बार-बार कार्यालय में विधायक से मिलने जाते हैं. लेकिन विधायक के ना मिलने के कारण आज मजबूरन उन्हें प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट करना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.