ETV Bharat / state

सितारगंज में ग्रामीणों ने पकड़ी सरकारी राशन की कालाबाजारी, विभाग ने सील की दुकान

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में शक्ति फार्म क्षेत्र के निर्मलनगर में ग्रामीणों ने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता को राशन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. आज राशन की दुकान को सील कर दिया गया है.

Sitaranj
सितारगंज
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 4:05 PM IST

खटीमा: सितारगंज में शक्ति फार्म क्षेत्र के निर्मलनगर में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा सरकारी चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया. ग्रामीणों ने राशन की दुकान से चोरी छुपे भेजा जा रहा 4 कट्टे चावल पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने सरकारी गल्ला विक्रेता की दुकान को सील कर दिया है.

बता दें, सितारगंज में शक्तिफार्म के निर्मलनगर में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता सुरेश मंडल का कोटा है. रात करीब 9 बजे इस दुकान से सस्ते गल्ले के चार कट्टे चावल की कालाबाजारी की जा रही थी. आसपास के ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर चावल पकड़ लिया. बाद में चावल को शक्तिफार्म पुलिस चौकी को सौंप दिया.

सितारंज में ग्रामीणों ने पकड़ी सरकारी राशन की कालाबाजारी.

पढ़ें- उत्तराखंड के लिए हादसों के लिहाज से आज का दिन अशुभ, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

सूचना पर आज खाद्य पूर्ति निरीक्षक धर्मेन्द्र धामी व एसएमओ दीपक सक्सेना मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस से चावल लेकर एसएमआई सितारगंज के सुपुर्द कर दिया. सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान के स्टाक की जांच भी की गई, जिसके बाद सस्ता गल्ला की दुकान को सील कर दिया गया. सुरेश मंडल के पास निर्मलनगर में एक और सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान अटैच की गई है. उसके पास एक और दुकान पिपलिया में भी है. इन दोनों दुकानों से राशन वितरण पर भी पाबंदी लगा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

खटीमा: सितारगंज में शक्ति फार्म क्षेत्र के निर्मलनगर में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा सरकारी चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया. ग्रामीणों ने राशन की दुकान से चोरी छुपे भेजा जा रहा 4 कट्टे चावल पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने सरकारी गल्ला विक्रेता की दुकान को सील कर दिया है.

बता दें, सितारगंज में शक्तिफार्म के निर्मलनगर में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता सुरेश मंडल का कोटा है. रात करीब 9 बजे इस दुकान से सस्ते गल्ले के चार कट्टे चावल की कालाबाजारी की जा रही थी. आसपास के ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर चावल पकड़ लिया. बाद में चावल को शक्तिफार्म पुलिस चौकी को सौंप दिया.

सितारंज में ग्रामीणों ने पकड़ी सरकारी राशन की कालाबाजारी.

पढ़ें- उत्तराखंड के लिए हादसों के लिहाज से आज का दिन अशुभ, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

सूचना पर आज खाद्य पूर्ति निरीक्षक धर्मेन्द्र धामी व एसएमओ दीपक सक्सेना मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस से चावल लेकर एसएमआई सितारगंज के सुपुर्द कर दिया. सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान के स्टाक की जांच भी की गई, जिसके बाद सस्ता गल्ला की दुकान को सील कर दिया गया. सुरेश मंडल के पास निर्मलनगर में एक और सरकारी सस्ता गल्ले की दुकान अटैच की गई है. उसके पास एक और दुकान पिपलिया में भी है. इन दोनों दुकानों से राशन वितरण पर भी पाबंदी लगा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.