ETV Bharat / state

बिजली चोरी की सूचना पर गांव पहुंची विजिलेंस टीम, ग्रामीणों ने पीटते हुए बनाया बंधक - गदरपुर लेटेस्ट न्यूज

बिजली चोरी की सूचना पर विजिलेंस टीम गदरपुर पहुंची. यहां ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया.

gadarpur
gadarpur
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:29 PM IST

गदरपुरः बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची विजिलेंस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत विभाग के जेई और लाइनमैन के साथ मारपीट करते हुए उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला और विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

विजिलेंस टीम के साथ मारपीट.

गदरपुर के पत्थर कुई गांव में विजिलेंस की टीम छापेमारी करने पहुंची. विभागीय अधिकारियों को लंबे समय से इलाके में बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने पाया कि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफाक हुसैन के घर बिना मीटर के तार लगाकर बिजली चोरी की जा रही है. फिर जेई के आदेश पर लाइनमैन कनेक्शन काटने लगा तो अशफाक हुसैन ने इसका विरोध किया.

इस दौरान अशफाक ने अन्य ग्रामीणों के साथ जेई विद्या सागर पाठक और लाइनमैन सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट कर दी. उन्हें गाली-गलौज देते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर पुलिस टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला और थाने ले आए. फिर गदरपुर थाने पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने अशफाक समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी.

पढ़ेंः ITDA बनाएगा साइबर वॉलिंटियर्स, क्राइम के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

वहीं, मामले में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफाक हुसैन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी मायके से आई मेरी बेटी के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट कर रहे थे. अशफाक ने अधिकारियों पर बेटी के जेवरात चोरी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे भी मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर देंगे. जानकारी की अनुसार पुलिस ने 6 नामजद और 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

गदरपुरः बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची विजिलेंस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत विभाग के जेई और लाइनमैन के साथ मारपीट करते हुए उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला और विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

विजिलेंस टीम के साथ मारपीट.

गदरपुर के पत्थर कुई गांव में विजिलेंस की टीम छापेमारी करने पहुंची. विभागीय अधिकारियों को लंबे समय से इलाके में बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने पाया कि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफाक हुसैन के घर बिना मीटर के तार लगाकर बिजली चोरी की जा रही है. फिर जेई के आदेश पर लाइनमैन कनेक्शन काटने लगा तो अशफाक हुसैन ने इसका विरोध किया.

इस दौरान अशफाक ने अन्य ग्रामीणों के साथ जेई विद्या सागर पाठक और लाइनमैन सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट कर दी. उन्हें गाली-गलौज देते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर पुलिस टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला और थाने ले आए. फिर गदरपुर थाने पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने अशफाक समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी.

पढ़ेंः ITDA बनाएगा साइबर वॉलिंटियर्स, क्राइम के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

वहीं, मामले में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशफाक हुसैन ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारी मायके से आई मेरी बेटी के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट कर रहे थे. अशफाक ने अधिकारियों पर बेटी के जेवरात चोरी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे भी मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर देंगे. जानकारी की अनुसार पुलिस ने 6 नामजद और 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.