ETV Bharat / state

शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस पर अटैक, दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार - Villagers attacked police in Jaspur

जसपुर के पतरामपुर गांव में तेज आवाज में डीजे बजाने की सूचना पर पुलिस शादी समारोह में पहुंची. जहां पुलिस ने डीजे बंद करने को कहा तो ग्रामीण ने उनके साथ गाली गलौज, मारपीट और पथराव किया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 9:22 PM IST

काशीपुर: जसपुर में एक शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही पत्थरबाजी कर एक कांस्टेबल को घायल कर दिया. जबकि एक कांस्टेबल का ग्रामीणों ने मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

जसपुर कोतवाली क्षेत्र के पतरामपुर चौकी पुलिस को शनिवार की रात को ग्राम पतरामपुर में तेज आवाज से डीजे बजाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिसकर्मी शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंचे. जहां पुलिस कर्मियों ने डीजे बंद करने को कहा तो डीजे पर डांस कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की.

मौके की नजाकत को देखते हुए घटना की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी को दी गई. सूचना पाकर चौकी प्रभारी भूपाल राम पौरी, कांस्टेबल सचिन चौधरी, कांस्टेबल दीपक जलाल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों से डीजे को बंद करने को कहा गया, इससे नाराज होकर ग्रामीण पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. कांस्टेबल सचिन चौधरी ने जब इसकी वीडियोग्राफी के लिए अपना मोबाइल निकाला तो, ग्रामीण मारपीट कर मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में ई रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

गांव के चौकीदार से मोबाइल छीनने वालों के नाम की जानकारी लेकर पुलिस को आरोपी के घर पहुंचे. तभी वहां 7-8 ग्रामीण एकत्र हो गए. उन्होंने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान कुछ लोगों ने कांस्टेबल दीपक जलाल के सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और पुलिस वालों को घेर कर मारपीट शुरू कर दी.

चौकी प्रभारी के साथ भी एक महिला ने जैकेट खींच कर हाथापाई की. माहौल बिगड़ने पर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. पुलिस ने बल प्रयोग कर कुछ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नरेंद्र कुमार उर्फ नीटू, चरन सिंह और रेखा निवासी ग्राम पतरामपुर, विक्रम और रघुवती निवासी खानखाना थाना बंगा जिला नवांशहर पंजाब बताया. जबकि फरार हुए व्यक्ति का नाम रिशू बताया. पुलिस ने धारा 147/149/307/332/353/504/506/186 आईपीसी के अंतर्गत घटना की रिपोर्ट दर्ज की है.

काशीपुर: जसपुर में एक शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही पत्थरबाजी कर एक कांस्टेबल को घायल कर दिया. जबकि एक कांस्टेबल का ग्रामीणों ने मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

जसपुर कोतवाली क्षेत्र के पतरामपुर चौकी पुलिस को शनिवार की रात को ग्राम पतरामपुर में तेज आवाज से डीजे बजाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिसकर्मी शादी समारोह में डीजे बंद कराने पहुंचे. जहां पुलिस कर्मियों ने डीजे बंद करने को कहा तो डीजे पर डांस कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की.

मौके की नजाकत को देखते हुए घटना की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी को दी गई. सूचना पाकर चौकी प्रभारी भूपाल राम पौरी, कांस्टेबल सचिन चौधरी, कांस्टेबल दीपक जलाल को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों से डीजे को बंद करने को कहा गया, इससे नाराज होकर ग्रामीण पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. कांस्टेबल सचिन चौधरी ने जब इसकी वीडियोग्राफी के लिए अपना मोबाइल निकाला तो, ग्रामीण मारपीट कर मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में ई रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

गांव के चौकीदार से मोबाइल छीनने वालों के नाम की जानकारी लेकर पुलिस को आरोपी के घर पहुंचे. तभी वहां 7-8 ग्रामीण एकत्र हो गए. उन्होंने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान कुछ लोगों ने कांस्टेबल दीपक जलाल के सिर पर डंडे से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और पुलिस वालों को घेर कर मारपीट शुरू कर दी.

चौकी प्रभारी के साथ भी एक महिला ने जैकेट खींच कर हाथापाई की. माहौल बिगड़ने पर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. पुलिस ने बल प्रयोग कर कुछ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नरेंद्र कुमार उर्फ नीटू, चरन सिंह और रेखा निवासी ग्राम पतरामपुर, विक्रम और रघुवती निवासी खानखाना थाना बंगा जिला नवांशहर पंजाब बताया. जबकि फरार हुए व्यक्ति का नाम रिशू बताया. पुलिस ने धारा 147/149/307/332/353/504/506/186 आईपीसी के अंतर्गत घटना की रिपोर्ट दर्ज की है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.