काशीपुर: विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के हेमपुर, इस्माइल और हिम्मतपुर गांव में छापेमारी कर 7 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है. उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें, विद्युत विभाग को लंबे समय से हेमपुर, इस्माइल और हिम्मतपुर गांव में बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रहीं थीं. इस पर विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार सैनी ने अभियंता सुनील कुमार और सहायक अभियंता सतर्कता राकेश कुमार सिंह के साथ अन्य कई अधिकारियों ने इन गांवों में छापेमारी की.
इस दौरान टीम ने 7 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है. उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सैनी की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बिजली चोरी करते पकड़े गये लोग
- गुरजीत सिंह पुत्र राज सिंह
- जहांगीर पुत्र मोहम्मद इस्माइल
- फूलवती पत्नी हरि सिंह
- सुशील कुमार शर्मा पुत्र शिव प्रकाश शर्मा
- सन्दीप पुत्र काशीराम
- राम मेहरोत्रा पुत्र राम कृष्ण
- भरत सिंह पुत्र नत्थू सिंह