रुद्रपुर: यशोदा इंडस्ट्रीज फ्लोर मिल में बिजली विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने गदरपुर के प्रेम नगर स्थित फ्लोर मिल में 98 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी है. जिसके बाद मिल पर 70 लाख का जुर्माना लगाया है.
दरअसल, विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि फ्लोर मिल द्वारा रात में बिजली चोरी की जा रही है. जिसके बाद बिजली विभाग की विजिलेंस टीम गदरपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित यशोदा इंडस्ट्रीज फ्लोर मिल में छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान 98 kw की बिजली चोरी पकड़ी गई.
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यशोदा इंडस्ट्रीज के मालिक अजय पांडेय द्वारा डायरेक्ट 11 kv विद्युत लाइन में जोड़कर अपने निजी 800 kva ट्रांसफार्मर को उर्जिकृत कर कई महीनों से रात में बिजली चोरी की जा रही थी.
मामले में विद्युत विभाग द्वारा गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए फ्लोर मिल मालिक पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. गदरपुर एसओ ललित जोशी ने बताया कि उपखंड अधिकारी गिरीश जोशी ने थाने में तहरीर दी है. जिसपर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.